Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 | Mukhyamantri Seekho Kamao Yojna 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अप्लाई कैसे करें? | सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे? | Chief Minister Learn Earn Scheme Youth Eligibility | Chief Minister Learn Earn Scheme Youth Salary

SARKARI RESULT, SARKARI JOB FIND

योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीकरण 07 जून 2023 से शुरू होगा और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। युवाओं का आवेदन 15 जुलाई 2023 से प्रारम्भ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध (ऑनलाइन) हस्ताक्षरित किया जायेगा तथा 01 अगस्त 2023 से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। युवा विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम शुरू करेंगे। एक माह के प्रशिक्षण के बाद यानि 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राज्य सरकार द्वारा राशि (स्टाइपेंड) वितरित की जाएगी। उपरोक्त सभी कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जायेगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।

औपचारिक शिक्षा के बाद, अधिकांश युवा औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में रोजगार पाने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते हैं। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, राज्य सरकार ने पंजीकृत औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में औपचारिक शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को ऑन-द-जॉब-ट्रेनिंग (OJT) सुविधा प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की है। जिससे औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को युवक-युवतियों को इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 Youth Eligibility

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023, Such youth will be eligible under the scheme:

  • Whose age is between 18 to 29 years.
  • Who are local residents of Madhya Pradesh.
  • Whose educational qualification is 12th / ITI passed or above.

The youth selected under the scheme will be called “Student-Trainees”.

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 Youth Salary

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 stipend-

  • Along with training, the youth of Madhya Pradesh will also get stipend every month.
  • 12th pass Rs. 8000, ITI pass Rs. 8500, Diploma passed Rs. 9000 and graduation pass or higher educational qualification Rs. 10000 stipend will be given.
  • The stipend is decided on the basis of minimum educational qualification prescribed for the course.

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 Benefits to youth

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 benefits-

  • Industry Oriented Training.
  • Training through latest technology and latest process.
  • Stipend during vocational training.
  • State Council for Vocational Training (SCVT) Certification by Madhya Pradesh State Skill Development and Employment Generation Board (MPSSDEGB).
  • Gaining the ability to get regular employment.

अभ्यर्थी पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश

कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े-

  • इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय / उपलब्ध होना चाहिए।
  • समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
  • समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in) पर जाये समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पक्षात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है ।
  • अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करे।
  • अभ्यर्थी योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्ट कॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।।
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये www.mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर जाये
  • अभ्यर्थी आवेदन लिंक पर क्लिक करे नीचे दर्शाए हुए स्क्रीन पर आपको निर्देश दिखाई देंगे सभी निर्देशों एवं पात्रता की की शर्तो को ध्यान से पढ़कर एवं योजना के अनुसार अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के उपरांत दिए गये चेकबॉक्स पर क्लिक कर आगे बढे button पर क्लिक करे
  • अपना सही समग्र आईडी दर्ज करे एवं captcha को वेरीफाई करे
  • समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नं पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा (आपके मोबाइल नं पर whatsapp की सुविधा हो तो आप whatsapp पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं) OTP भेजे पर क्लिक करे
  • सत्यापित करे और विवरण प्राप्त करे पर क्लिक करे
  • ओटीपी सत्यापित होने के उपरांत आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जो समय में दर्ज है) प्राप्त होगी। यदि आपकी आयु 18-29 के बीच है एवं आपका आधार ई-केवाईसी पूर्ण है तो आप पंजीयन के लिए पात्र होंगे
  • अपना whatsapp नं दर्ज करे (यदि आप समय में रजिस्टर्ड मोबाइल नं पर whatsapp उपयोग कर रहे है तो आप दिखाए गये चेकबॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं।)
  • अपना ईमेल आईडी दर्ज करे एवं दिए गये ईमेल आईडी पर भेजे गये ओटीपी से अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करे
  • नीचे दिए गये घोषणाओं को ध्यान से पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट करे
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको SMS एवं ईमेल पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा (सामान्यतः आपका समग्र आईडी ही आपका यूजर आईडी है)
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा आप अपनी प्रोफ़ाइल पूर्ण कर सकते हैं जिसमे आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करनी होगी (कृपया अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12th/III/Diploma) एवं किसी एक शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची जोड़े)
  • शैक्षणिक योग्यता जोड़े
  • शैक्षणिक योग्यता जोड़ने के बाद आप दर्शाए अनुसार अपनी रुचि के कोर्स जोड़ सकते हैं (आप अपनी रूचि के कुल 30 कोर्स जोड़ सकते है जिनमे आप ट्रेनिंग करने के इच्छुक है ) आपके द्वारा जोड़े गये कोर्स के आधार पर ही संस्था आपसे संपर्क करेगी एवं जोड़े गये कोर्स के आधार पर आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम के सुझाव दिए जायेंगे
  • रूचि के स्थान जोड़े जहा आप ट्रेंनिंग करने जाने के इच्छुक है, कार्य अनुभव एवं सर्टिफिकेशन की जानकारी सेव करे
  • आपके द्वारा दर्ज की गई समस्त जानकारी का प्रीव्यू देखे एवं प्रोफाइल सेव करे
  • आप अपना रिज्यूमे भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रियाClick
अभ्यर्थी आवेदन पोर्टल sarkari resultClick
Courses under Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana (MSKY)Click
प्रतिष्ठान पंजीयन विवरणClick
Home Pagesarkari resultClick
Official WebsiteClick

Chief Minister Learn Earn Scheme 2023 सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है? मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।
  •  पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकते है? पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते है।
  •  क्या पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा? पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।
  •  पोर्टल पर पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा? पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा।
  •  पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु कहाँ संपर्क किया जा सकता है? पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु पोर्टल पर दिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रतिष्ठान सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

  •  MMSKY योजना में किस प्रकार के प्रतिष्ठान पात्र होंगे? देश/प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है। समस्‍त प्रकार के निजी प्रतिष्ठान यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि योजना अंतर्गत पात्र होंगे।
  •  पोर्टल पर प्रतिष्ठान पंजीयन करते समय किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? पोर्टल पर प्रतिष्ठान पंजीयन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
    i. प्रतिष्ठान का GSTIN,
    ii. प्रतिष्ठान का EPFO (यदि कार्यबल 20 या 20 से अधिक हो तो)
  •  पंजीयन हेतु प्रतिष्ठान की न्यूनतम कार्यबल संख्या कितनी होनी चाहिए? चार (04)
  •  प्रतिष्ठान अपने कार्यबल का कितने प्रतिशत छात्र-प्रशिक्षणार्थी संलग्न कर सकते है? प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल, जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, का 15% की संख्या तक छात्र-प्रशिक्षणार्थियों को संलग्न कर सकते है।
  •  प्रतिष्ठान के कुल कार्यबल की गणना किस आधार पर की जाएगी? प्रतिष्ठान के कुल कार्यबल की गणन नियमित एवं संविदात्मक कर्मचारी को शामिल करके की जाएगी।
  •  क्या अन्य प्रदेश/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित निजी प्रतिष्ठान योजना हेतु पात्र है? हाँ, अन्य प्रदेश/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित निजी प्रतिष्ठान योजना हेतु पात्र है।

छात्र-प्रशिक्षणार्थी सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

  •  प्रशिक्षण की अवधि कितनी निर्धारित है? सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह भी है)।
  •  योजना के तहत चयनित युवा को क्या कहा जाएगा? योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।
  •  पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है? पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आई॰टी॰आई॰ उत्तीर्ण है।
  •  पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा एवं आयु के गणना की निर्धारण तिथि क्या है? पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है एवं आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।
  •  क्या योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-प्रशिक्षणार्थी को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है? हाँ, योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-प्रशिक्षणार्थी को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

स्टाइपेण्ड सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

  •  छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कुल कितना स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा? छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रु 8000 से 10000 तक स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
  •  छात्र-प्रशिक्षणार्थी के स्टाइपेण्ड का निर्धारण किस आधार पर किया जाएगा? छात्र-प्रशिक्षणार्थी का स्टाइपेण्ड कोर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  •  मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा? मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75 प्रतिशत Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
  •  प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा? प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का न्यूनतम 25 प्रतिशत भुगतान किया जायेगा।
  •  क्या प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कुल स्टाइपेण्ड के 25 प्रतिशत राशि से अधिक भुगतान कर सकते है? हाँ, प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड के 25% राशि से अधिक राशि का भुगतान कर सकते है।

सामान्य प्रश्न

  •  क्या प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार दे सकते है? हाँ, प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार दे सकते है।
  •  क्या प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार देने हेतु बाध्य है? नहीं, प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार देने हेतु बाध्य नहीं है।
  •  क्या प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को On-the-Job-Training (OJT) के दौरान आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है? नहीं, प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को On-the-Job-Training (OJT) के दौरान आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य नहीं है। प्रतिष्ठान अपनी स्वेच्छा से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएँ दे सकते है।
  •  क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) मे On-the-Job-Training (OJT) कर सकते है? नहीं, छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) मे On-the-Job-Training (OJT) नहीं कर सकते है।
  •  क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण उपरान्त कोई प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा? हाँ, सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने एवं निर्धारित मूल्यांकन उपरान्त मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।

2 thoughts on “Chief Minister Learn Earn Scheme 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top