GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना | लाडली बहना योजना 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Govjobinfo
आइए देखते हैं क्या है लाडली बहना योजना
GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 : लाडली बहना योजना एक मध्यप्रदेश शासित योजना है जिसको महिलाओं के विकास एवं स्वावलंबन हेतु जारी किया गया है. इस योजना में 23 से 60 वर्ष की प्रत्येक महिला को महीने के ₹1000 का लाभ मिलेगा
क्यों लाडली बहना योजना को लाया गया ?
GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023: चलिए देखते हैं कि क्या है लाडली बहना योजना के मुख्य उद्देश्य या फिर इसे क्यों लाया गया :-
वर्ष (2020 – 21) में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे हुआ था जिसके परिणाम स्वरूप पाया गया कि 15 से 49 वर्ष की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7% पाया गया है
इस परिणाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने यह निर्णय लिया कि इस स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है और इससे को ध्यान में रखते हुए लाडली बहना योजना को लाया गया.
ये रहे इस योजना के मुख्य उद्देश्य:-
• महिलाओं के स्वावलंबन और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना और उनके एक पोषण स्तर में वृद्धि करना.
• महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना.
• परिवार के कल्याण हेतु महिलाओं को निर्णय लेने हेतु प्रोत्साहित करना.

किसे मिलेगा इसका लाभ और कौन रह जाएगा
GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023: आइए देखते हैं किस किसको मिलेगा लाभ,
• आवेदन करता मध्य प्रदेश का निवासी हो.
• महिला विवाहित होनी चाहिए किसी कारणवश यदि महिला विधवा है यह तलाक़शुदा है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा.
• महिलाएं जिनकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है वह सभी इस योजना के लिए योग्य है.
किसे नहीं मिलेगा लाभ
• जिनके परिवार की 2.5 लाख से अधिक हो
• परिवार में यदि कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स देता हो
• किसी परिवार में कोई भी सदस्य किसी भी शासकीय पद पर हो या फिर सेवा निवृत्त होकर पेंशन प्राप्त करता हो.

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
• समग्र आईडी
• आधार कार्ड
• मोबाइल नंबर
• महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है
• बैंक खाता आधार लिंक को होना चाहिए और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सक्रिय होना चाहिए.
आइए देखते हैं अब तक कितने लोगों ने किया आवेदन
आपको बता दें कि अब तक 1170040 लोगों का इस स्कीम के लिए अप्लाई कर चुके हैं
आखिर कैसे करें आवेदन :
आवेदन के लिए फॉर्म आपको पंचायत है या फिर वार्ड कार्यालय में उपलब्ध होंगे या फिर आप सीधा एमपी ऑनलाइन पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
नोट : GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 – आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है
आखिर कब तक यह राशि महिलाओं के खाते में आ जाएगी
- GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 – आपको बता दें कि 10 जून तक पहली किस्त तो महिलाओं के खाते में आ जाएगी और आपको यह भी बता दें कि हर महीने की 10 तारीख को राशि खाते में जमा हो जाएगी.
- GOVERNMENT SCHEME मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023: For this, you must read it till the bottom, it will be easy for you to apply the Post, you will get complete information to do it, Online apply cmladlibahna.mp.gov.in
सरकारी जॉब(Govt. Job) , पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job), फ्रेशर जॉब (Fresher Job), प्राइवेट जॉब (Private Job) और अन्य प्रकार(Other Jobs) के सभी जॉब के लिए आपको फुल अपडेट इन सोर्स के जरिये जल्दी मिल सकती है।

Note: All the content has been compiled from the sources brought by the official website, and every effort has been made in good faith and accuracy while creating the content. But, if there is any error in the content, we will not be responsible. Candidates are advised to refer official website for more details.